सर्वाधिकार सुरक्षित रहते हुऐ, INDIAN POST INFO. NETWORK एवं ब्लाग के लिंक सहित ही सामग्री का अन्यत्र इस्तेमाल किया जा सकता है।
16 सितम्बर, 2008

अफवाहें फैलाने वाले बेशर्मों शर्म करो !

देश में आतंकवादी गतिविधियां चरम पर हैं ! आतंकी बम धमाकों का सफर हैदराबाद से मुंबई, जयपुर, बेंगालूरू वाया अहमदाबाद-सूरत-दिल्ली पहुंच चुका है। सैंकडों जाने गई हैं, घायलों की संख्या हजारों में है ! जिनके अपने गये वे बेचारे बेसहारा हो गये, सुहागिने विधवा हो गई, बच्चे अनाथ हो गये। जो घायल हुये उनकी हालत बद्तर है। वे अपने लिये दो वक्त की रोटी का जुगाड नहीं कर पा रहे हैं, अपने आश्रितों के लिये क्या इन्तजाम करें ? चित्कार-हाहाकार का आलम है। यह तस्वीर का एक पहलू है और अब देखिये तस्वीर का दूसरा पहलू !
जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ, बडोदरा जैसे शहरों में बम मिलने और बम धमाकों की अफवाहों का जोर है। आम अवाम परेशन हो रहा है ! जयपुर में तो अफवाह फैलानेवालों ने हद कर दी। खबरची मीडिया को बम रखे होने की खबर देकर इधर-उधर दौडाते रहे। वहीं खबरची मीडिया के सवालों से पुलिस प्रशासन परेशान ! जयपुर में ही बम धमाकों से 65 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। लेकिन इससे शायद किसी ने सबक ही नहीं लिया। कुछ लोग बेशर्मी से अफवाहें फैलाते रहे और आम अवाम का तमाशा बनाते रहे। उन्हें दहशत में जीने के लिये मजबूर करते रहे। यह हैं हमारे तथाकथित सभ्य समाज के चेहरे का दूसरा पहलू ! हम तो यही कह सकते हैं कि अफवाहें फैलानेवाले बेशर्मों अब तो शर्म करो ! बंद करो अफवाहें फैलाना।
इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क
Bookmark and Share