सर्वाधिकार सुरक्षित रहते हुऐ, INDIAN POST INFO. NETWORK एवं ब्लाग के लिंक सहित ही सामग्री का अन्यत्र इस्तेमाल किया जा सकता है।
16 सितम्बर, 2008

गरीबी आधी होगी या गरीब !

साढे चार साल की कुंभकर्णी नींद से उठी सरकार को शहरी गरीबों की याद आई है। अब सरकार वर्ष 2015 तक शहरी क्षेत्रों में गरीबी आधी करने के बारे में सोच रही है। जी हां, शहरी गरीबी को अगले सात सालों में आधी करने के लिये राजस्थान में सरकार ने "राजस्थान मिशन आन अरबन पावर्टी" का गठन किया है। यह मिशन कब काम शुरू करेगा और किस साल से राजस्थान के शहरी क्षेत्रों से गरीबी खत्म होनी शुरू होगी इसकी जानकारी तो सरकारी अमले को भी नहीं है ! उन्हें यह भी पता नहीं कि शहरों से गरीबी खत्म होगी या फिर गरीब ! लेकिन एक बात पुख्ता है, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के उदधाटन-भाषण, शिलान्यास, शिलान्यास पट्टों के अनावरण और चुनावी घोषणाओं के महा कार्यक्रमों में यह भी एक कडी है। जनता को इस से फायदा हो या ना हो ! भाजपा चुनावी फायदा उठाने से क्यों चूके !
हीराचंद जैन hcjain41@yahoo.com
Bookmark and Share