सर्वाधिकार सुरक्षित रहते हुऐ, INDIAN POST INFO. NETWORK एवं ब्लाग के लिंक सहित ही सामग्री का अन्यत्र इस्तेमाल किया जा सकता है।
02/9/2008

रमजान मुबारक आज से !

हिजरी सन् 1429 के रमजान महिने का चांद दिखने के बाद रमजान का पवित्र महिना आज से शुरू हो गया है। इस पावन माह का पहिला रोजा आज मंगलवार को रखा जायेगा। रमजान के महिने में मुसलमानों की दिनचर्या में काफी बदलाव आयेगें। तीस रोजे पूरे होने के बाद मीठी ईद आयेगी। इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क की शुभकामनायें !
इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क
Bookmark and Share