सर्वाधिकार सुरक्षित रहते हुऐ, INDIAN POST INFO. NETWORK एवं ब्लाग के लिंक सहित ही सामग्री का अन्यत्र इस्तेमाल किया जा सकता है।
31/8/2008

केन्द्र सरकार ने छठे वेतन आयोग को लागू करने की अधिसूचना जारी की ! राज्य में इन्तजार

छठे वेतन आयोग को लागू करने के लिये केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान में छठे वेतन आयोग को लागू करने के लिये राज्य मंत्रीमंडल ने भी सैंद्धान्तिक मंजूरी दे दी है। सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार केन्द्रीय अधिसूचना का अध्ययन करवा रही है। निजी सूत्रों की मानें तो राजनैतिक लाभ लेने के लिये इस मुददे पर घोषणा में देरी हो सकती है। सूत्रों की माने तो इस में चुनाव आचार सहिंता तो आडे नहीं आयेगी। लेकिन कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की सरकारी घोषण का बेसब्री से इन्तजार है।
इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क
Bookmark and Share