सर्वाधिकार सुरक्षित रहते हुऐ, INDIAN POST INFO. NETWORK एवं ब्लाग के लिंक सहित ही सामग्री का अन्यत्र इस्तेमाल किया जा सकता है।
31/8/2008

अब जनता चुनेगी महापौर, सभापति और अध्यक्ष !

राजस्थान में राज्य मंत्रीमंडल ने एक अहम फैंसला लेकर राजस्थान नगर पालिका अध्यादेश 2008 को मंजूरी दे दी है। इसके लागू हो जाने पर स्थानीय निकायों के मेयर, सभापति और अध्यक्ष को जनता सीधे चुनेगी। राज्य मंत्रीमंडल का यह एक अहम फैंसला है। अब मेयर, सभापति और अध्यक्ष के चुनाव सीधे होने के कारण जो सियासी जोडतोड व हार्सट्रेडिगं वर्तमान व्यवस्था के कारण हो रही है, वह समाप्त हो जायेगी और इन स्थानीय निकाय प्रमुखों को अपनी पार्टी या विपक्ष के अनावश्यक दबावों से राहत मिलेगी एवं वे ज्यादा सक्षमता से अपना कार्य कर सकेगें।
इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क
Bookmark and Share