प्राथमिक शिक्षा के हाल बेहाल !
तबादलों का महाकुम्भ समाप्त होने के बाद राजस्थान प्राथमिक शिक्षा के हाल बेहाल हैं। अच्छी खासी तादाद में स्कूलों में शिक्षक नहीं है। वहीं दूसरी ओर ऐसे स्कूल हैं जिन में शिक्षक जरूरत से ज्यादा हैं और इन स्कूलों में आवंटित पदों से ज्यादा शिक्षक होने के कारण शिक्षकों को वेतन के लाले पड रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक नहीं होने के कारण पहिला टैस्ट बिना पढाई बीत गया। छात्रों की पढाई में व्यवधान पडने से छात्र और अभिभावक नाराज हैं। वहीं शहरों के पास स्थित स्कूलों में आवंटित पदों से ज्यादा शिक्षक होने और विधार्थियों की संख्या कम होने के कारण शिक्षकों के पास काम नहीं है और उन्हें कई महिनों से वेतन भी नहीं मिल रहा है। चर्चा है कि स्कूलों में शिक्षक नहीं होने से हो रही अव्यवस्था से मुख्यमंत्री ने भी नाराजगी जताई है। अब हालात कब सुधरेगें, ये तो राज्य के शिक्षामंत्री ही बता सकते हैं ।