18/8/2008
मुशर्रफ छोड चले पाकिस्तान !
पाकिस्तान का खुदा हाफिज ! पाकिस्तान पाइन्दाबाद ! नारे के साथ पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी ! लगता है मुर्शरफ का अगला पडाव साऊदी अरब होगा ? मुशर्रफ के पतन के बाद अमरीका का पाकिस्तान-अफगानिस्तान में वर्चस्व बढेगा। मुशर्रफ पर लगे आरोपों में एक संगीन आरोप अमरीकी मदद का दुरूपयोग करने का भी है। अत:उन्हें हटाने में अमरीका का हाथ स्पष्ट नजर आ रहा है। अब अमरीका पाकिस्तान का फिर उस ही तरह उपयोग कर सकेगा जैसे अफगानिस्तान में स्थित रूसी सेना के खिलाफ किया था। मुशर्रफ के पतन के बाद अमरीका की ईरान पर घेराबन्दी आसान हो जायेगी। खाडी के देश और ईराक अमरीका की मुट्ठी में हैं ही ! पाकिस्तान की धरती का भी अमरीका ईरान, अफगानिस्तान और चीन पर अपना दबाव बनाने में उपयोग करेगा। ईरान के बाद भारत का भी नम्बर आने वाला है। भारत के नस्लवादियों सत्ता प्राप्ति के लिये मजहब की आड में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच वैमनस्यता की खाई चौडी कर अपना उल्लू सीधा करने की जुगत बैठाते रहिये। अन्त में अमरीका की गुलामी जो करनी है।
इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क