16 अगस्त, 2008
"प्रचण्ड" को बधाई
जयपुर - राजस्थान स्टेट फारवर्ड ब्लाक ने पुष्पकमल दाहाल "प्रचण्ड" को, फैडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आफ नेपाल का प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर, गर्मजोशी से बधाई दी है। फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने आज यहां बताया कि "प्रचण्ड" के फैडरल डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आफ नेपाल का प्रधानमंत्री निर्वाचित होने के साथ ही नेपाल में हिन्दूवादी सामन्ती राजसत्ता का अन्त हो गया। उन्होंने विश्वास जताया कि "प्रचण्ड" नेपाल के प्रमुख आन्तरिक एवं अन्तराष्ट्रीय मामलों को कुशलता से संचालित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि "प्रचण्ड" के नेतृत्व में नेपाल और भारत के रिश्ते प्रगाढ होंगे।