सर्वाधिकार सुरक्षित रहते हुऐ, INDIAN POST INFO. NETWORK एवं ब्लाग के लिंक सहित ही सामग्री का अन्यत्र इस्तेमाल किया जा सकता है।
1 अक्टूबर, 2008

सुपर थर्मल पावर प्लांट नहीं बनाने देगें, नाराज ग्रामीण !

राजस्थान की वसुन्धरा राजे सरकार की गैर जुम्मेदारान अकर्मण्यता और लापरवाही के कारण नाराज क्षेत्र के ग्रामीण लगता है कि बांसवाडा जिले में प्रस्तावित सुपर थर्मल पावर प्लांट को स्थापित नहीं होने देगें। पिछले दिनों केन्द्रीय विधुत प्राधिकरण के अधीक्षण अभियन्ता के नेतृत्व में आई सर्वे टीम को बांसवाडा-रतलाम मार्ग पर नादिया गांव के पास ग्रामीणों ने रोक लिया और बिना सर्वे किये बैरंग वापस बांसवाडा लौटा दिया !


ग्रामीणों ने माही परियोजना के विस्थापितों की दुर्दशा का हवाला देकर अपने भविष्य की चिन्ता बताते हुये कहा कि उन्हें भूखे रहना मंजूर है, लेकिन यहां बिजली घर नहीं बनने देंगे। सर्वे दल का नेतृत्व कर रहे प्राधिकरण अधीक्षण अभियन्ता और क्षेत्रिय एसडीएम के समझाने के बावजूद ग्रामीणों ने सर्वे टीम को सर्वे स्थलों का दौरा नहीं करने दिया और वापस लौटा दिया।
इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क

Bookmark and Share