मुबारक हो 68 वां जन्मदिन आपको !

कामरेड हीराचंद जैन, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उडीसा के हजारों मुक्त बंधुआ मजदुरों में मुक्तिदाता/जीवनदाता के रूप में प्रतिष्ठापित हैं। राजस्थान, हरियाणा की पत्थर खदानें हों या हों पंजाब, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के ईंट भट्टे ! खदान मालिकों-ईंट भट्टा मालिकों की मांद में जाकर बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराना इनका जुनून रहा है। मुक्ति के बाद पीडितों के पुर्नवास पर भी रही इनकी पैनी नजर ! प्रशस्त लेखनी के धनी अब बेलगाम के साथ-साथ इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क में बंधुआ मजदूरों, बाल श्रमिकों, बाल बंधुआ मजदूरों,आदिवासी पीडित-प्रताडित वर्ग, जो आज भी गुलामी की जंजीरों से जकडा है के हकों की हकीकत पर लिखेगें। इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क को अपनी पैनी कलम से देंगे वो तीखापन जिस का इन्तजार कर रहा है देश का 95 प्रतिशत अवाम ! जन्मदिन मुबारक हो ! इण्डियन पोस्ट इन्फो नेटवर्क टीम !